BJP का फरमान: FB पर 25 हजार नहीं है लाइक्स, तो नहीं मिलेगा टिकट!
नई दिल्ली। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। टिकट लेने वाले अभी से ही पार्टी के आला नेताओं की परिक्रमा करने लगे हैं। लेकिन टिकट हासिल करने का सिर्फ यही आधार नहीं है। कम से कम भाजपा में तो बिल्कुल नहीं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि जिन नेताओं के फेसबुक प्रोफाइल अच्छे होंगे, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
सूत्रों की मानें तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया है कि जिन नेताओं के फेसबुक पर कम से कम 25 हजार लाइक्स नहीं होंगे, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। या तो इतनी ही संख्या में उनके फॉलोअर्स होंगे, तो उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जा सकता है। जाहिर है जिन नेताओं की फेसबुक पहुंच अच्छी नहीं है, उनके लिए यह बहुत ही चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के ट्विटर पर दस हजार फॉलोअर्स हैं। लक्ष्मीकांत वाजपेयी आशान्वित हैं कि इस टारगेट को वह तीन महीनों में हासिल कर लेंगे। जिन नेताओं के बहुत ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, उनका कहना है कि वो बहुत जल्द इस सीमा को प्राप्त कर लेंगे। शामली के विधायक सुरेक्ष राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस दिन वो अपना फेसबुक अकाउंट खोलोंगे, उस दिन ही उन्हें एक लाख लोगों की लाइक्स मिल जाएगी।