देशद्रोह का कानून हटाओ, यह देश बांट सकता है: शरद यादव
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को देशद्रोह कानून को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इससे देश का बंटवारा हो सकता है। यादव ने ट्वीट कर कहा, “देशद्रोह का कानून अंग्रेजी शासनकाल में लागू किया गया था. इसका छात्रों और युवाओं पर प्रयोग करने से देश बंट जाएगा।”
Sedition Law enforced in colonial era needs to be repealed in our country as danger is using this on youth and students will divide d nation
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) March 16, 2016
देशद्रोह कानून पर हाल के दिनों में काफी बहस देखने को मिल रही है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुछ छात्रों को इस कानून के तहत कथित रूप से परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने के जुर्म में गिरफ्तार करने के बाद से इसकी काफी चर्चा हो रही है।