व्हाट्सएप डाटा को नए फोन में ऐसे करें ट्रांसफर
नई दिल्ली। आज की दिन-प्रतिदिन बदली जाने वाली टेक्नोलॉजी के साथ ही लोग अपना मोबाइल भी बदलने में देर नहीं लगाते। बाजार में नए फीचर्स के साथ हर साल कितने फोन आते हैं। इस वजह से पिछले कुछ सालों में फोन बदलकर नया खरीदना एक फैशन सा बन गया है। स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर यूजर्स अब लगभग हर साल अपना फोन बदल लेते हैं। लेकिन बार-बार फोन बदलने वाले इन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर की आती है।
व्हाट्सएप मैसेंजर को दुनिया भर में करोंड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह निश्चित तौर पर सबसे ज्यादा पॉपूलर इंस्टांट मैसेजिंग एप है। इसे पर्सनल ही नहीं ऑफिशियल तौर पर भी काम में लिया जाता है। ऐसे में मैसेज की सेफ्टी भी अहम हो जाती है। यहां पर आप सीख सकते हैं कि बिना नुकसान पहंचाए आप कैसे एक फोन से दूसरे पर व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से
– मैसेजिंग एप ओपन करें।
– मेनु आइकन दबाएं।
– सेटिंग्स मेनु में चैट एंड कॉल ऑप्शन पर जाएं।
– बैकअप चैट्स ऑप्शन सिलेक्ट करें।
कंप्यूटर की सहायता से
– यूएसबी केबल से फोन कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
– फोन पर व्हॉट्सएप फोल्डर को कंप्यूटर स्टोरेज में कॉपी करें।
– फोन को इजेक्ट कर दें।
– नए फोन को पीसी से कनेक्ट कर दें।
– अब व्हाट्सएप फोल्डर को इस फोन के स्टोरेज में स्टोर कर दें।
– अब नए फोन पर व्हाट्सएप इंस्टाल करें और पुराना नंबर कंफर्म करें।
– आपका बैकअप रिस्टोर करें।