9 साल बाद गुजरात पहुंचे DG वंजारा
नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन और इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ प्रकरण के आरोपी पूर्व डीआईजी डी. जी. वंजारा करीब नौ साल बाद शुक्रवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे तो उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। वंजारा ने अपनी रिहाई को गुजरात पुलिस की जीत बताया है। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
वंजारा को एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए बडी तादाद में वंजारा समुदाय के लोग और उनके परिवार वाले मौजूद रहे। वंजारा का पूरा परिवार उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचा। वंजारा के एयरपोर्ट पर आने के साथ ही ‘भारत माता की जय’ के नारे लगने लगे।
अहमदाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने गत दो अप्रैल को उनके गुजरात प्रवेश पर लगी अपनी रोक को हटा लिया था। इसके चलते अब वह एक साल पूर्व गत फरवरी माह में जमानत मिलने के बाद से मुंबई में अपने प्रवास को समाप्त कर अपने गृह प्रदेश गुजरात लौट आए।
गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अप्रैल 2007 में वंजारा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा हुए वंजारा को गुजरात में प्रवेश के अनुमति मिल गई है। कोर्ट के इस आदेश से वंजारा के नौ साल के गुजरात वनवास का अंत हो गया है।
वंजारा का मानना है कि केंद्र की मौजूदा सरकार राष्ट्रवादी है और यह राष्ट्रहित के मुद्दों से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इशरत जहां मुठभेड को लेकर हुए राजनीतिक खेल अथवा षड्यंत्र के चलते उन्हें और गुजरात पुलिस को काफी तकलीफ सहना पडा है।