भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. लगातार कोरोना के केस आ रहे हैं. बुधवार को बीते 24 घंटे में 8,822 नए केस मिले हैं. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है. मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी. इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50548 हो गई थी.
इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक अध्ययन के अनुसार, कोवैक्सिन की बूस्टर खुराक डेल्टा व ओमिक्रॉन के वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हुई है.
दरअसल, बुधवार को बीते 24 घंटे में जो 8,822 नए केस मिले हैं, ये पिछले 3 महीने में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही देश में सक्रिय केस 3,089 बढ़कर 53,637 हो गए हैं. बुधवार की सुबह 08:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है. इसे मिलाकर देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है.
बता दें आईसीएमआर के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोवैक्सिन बूस्टर खुराक कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. यह डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाएगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीए.1.1 और BA.2 से सुरक्षा प्रदान करेगी.
यहां जाने कोरोना की स्थिति