केरल में कोरोना का कहर जारी, 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
पिछले महीने सउदी अरब से आए एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार देर रात मृत्यु हो गई। उन्हें मलप्पुरम के मंजेरी में स्टेट मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने उनकी मौत की सूचना दी है। बुजुर्ग की कोविड -19 परीक्षण की रिपोर्ट रविवार सुबह आई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
केरल में कोरोना से मौत का आंकड़ा
कोविड-19 से हुई इस मौत के बाद केरल में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है।
तेज बुखार आने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
स्वास्थ्य अधिकारियों से पता चला है कि बुजुर्ग को ब्लड कैंसर था और उन्हें एक जुलाई को तेज बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार
उनकी मृत्यु के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार को उनकी रिपोर्ट के बारे में सूचना दी। उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आगरा: कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार
यह भी पढ़ें: टूटा नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करीब 25 हजार संक्रमित
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट विश्व : 1.11 करोड़ हुए कुल मामले, मौतों की संख्या 528,000 से अधिक