8 साल की मासूम की पिता ने गला रेतकर की हत्या, सोशल मीडिया यूज करने से था खफा…
आयलैंड के न्यू रास से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी 8 साल की मासूम बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता उसके सोशल मीडिया पर एक्टिव होने को लेकर काफी खफा था. रविवार की रात इस मुद्दों को लेकर विवाद हुआ और फिर उसने बच्ची की उसकी मां के सामने ही गला रेत कर हत्या कर दी. जब मां ने अपनी बच्ची को बचाने का प्रयास किया तो, पिता ने उस पर भी बुरी तरीके से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं. उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला आयरलैंड के न्यू रॉस का है, जहां पर अलीशा नूर अल कातिब अपनी आठ साल की बच्ची मलिका नूर अल कातिब के साथ रहती थी. वहीं उसका पति यूनाइटेड किंगडम में हत्या की सजा काट रहा था. हाल ही में अपनी सजा का एक साल पूरा करने के बाद वह न्यू रास स्थित अपने घर पहुंचा था. मलिका के पिता को उसका सोशल मीडिया पर एक्टिव होना पसंद नहीं आ रहा था, जिसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. इसी क्रम में रविवार की रात 11 बजकर 40 मिनट पर मलिका अपने बिस्तर पर लेटी फोन चला रही थी. उसी दौरान उसका पिता आया और उसने मलिका को इस बात पर टोका तो दोनों में इसको लेकर विवाद होने लगा.
घर के ग्राउंड फ्लोर से आ रही बाप-बेटी के लड़ने की आवाज सुनकर आलीशा यह देखने को नीचे भागी कि आखिर इतनी रात में क्या हो गया है. जब वह नीचे आई तो देखा कि, उसका पति मलिका पर चाकू से हमला कर रहा है. यह देख वह डर गई और मलिका की मदद करने के लिए आगे बढ़ी तो, उसके पति ने उसपर भी चाकू से हमला बोल दिया. हमले में अलीशा गंभीर रूप से जख्मी हो गई और इस बीच पिता ने अपनी बेटी मलिका का गला चाकू से काट दिया.
पड़ोसी ने बचाई अलीशा की जान
मलिका की हत्या करने के बाद आरोपी अलीशा को भी मारने वाला था लेकिन उससे पहले वह अपनी जान बचाने के लिए घर के दरवाजे तक पहुंच गई थी, जहां उसके पड़ोसी ने उसे बचा लिया. इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी हमला कर दिया जिसमें उसे भी चोट आई है. दूसरी ओर पड़ोसी ने अलीशा और उसकी बेटी मलिका की जान बचाने के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल वॉटरफोर्ड ले जाकर भर्ती कराया.
अस्पताल में डाक्टरों ने मलिका को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बीते सोमवार को उस मासूम की मौत हो गई. वहीं उसकी मां अब खतरे से बाहर है. इस संबंध में स्थानीय इमाम राशिद मुनीर ने द मिरर को बताया कि लड़की के शव को अभी तक परिवार को नहीं सौंपा गया है और इस सप्ताह के अंत में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस्लामी कानून के तहत, अंतिम संस्कार जल्द से जल्द होना चाहिए.
Also Read: ‘भगवा वस्त्र न पहनें, तिलक का प्रदर्शन न हो’ – इस्कॉन
आरोपी पिता गिरफ्तार
उधर अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे वेक्सफॉर्ड के गार्डा पुलिस स्टेशन में रखा गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर एक प्रवक्ता ने कहा है कि स्टेट पैथोलॉजिस्ट डॉ. सैली ऐनी कोलिस द्वारा 2 दिसंबर को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं आरोपी को वर्तमान में उसे 1984 के आपराधिक न्याय अधिनियम की धारा 4 के तहत पूर्वी क्षेत्र के एक गार्डा पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है.
जांच में शामिल गार्डाई ने इस घातक हमले के जानकार से आगे आने की अपील की है. ऐसे में घटना की जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से अनुरोध किया गया है कि वह न्यू रॉस गार्डा पुलिस स्टेशन पर 051 426 030, गार्डा कॉन्फिडेंशियल लाइन (1800) 666 111 या किसी भी गार्डा पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकता है.