8 साल के बच्चे ने किया पूर्वजन्म का दावा, मां को बताया बेटी तो नानी को कहा पत्नी…
फिल्मों में अक्सर आपने पुनर्जन्म की घटनाओं को देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी में भी कई लोग इस पर विश्वास करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पर यकीन नहीं करते.इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक खबर ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, 15 जून को एक 8 वर्षीय बालक अपनी नानी के घर पहुंचा तो चौंक गया. वो कुछ ऐसा कहने और करने लगा. जिससे परिवार वाले चकित रह गए. वह लड़का अपने आप को आर्यन से मनोज मिश्रा कहने लगा. लड़के ने स्वयं अपने पुनर्जन्म का दावा किया. और गांव भर के सभी सदस्यों की पहचान तक कर डाली।
9 जनवरी 2015 से शुरू होती है पूरी कहानी…
दरअसल, पूरी कहानी 9 जनवरी 2015 से शुरू होती है, जब रतनपुर के एक निवासी मनोज मिश्रा अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. उस दरमियान उन्हें एक नागिन सांप ने डस लिया. जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उस समय उनकी बेटी रंजना गर्भवती भी थी.
नानी को बताया अपनी पत्नी…
बताया जाता है कि 4 साल बाद आर्यन ने रतनपुर गांव का नाम लेना शुरू कर दिया था. आर्यन की उम्र अब 8 साल हो गई है. 15 जून को जब वह मैनपुरी जिले के ग्राम मंगलपुर में अपनी नानी के घर गया. तो उसने कुछ ऐसा किया जिससे सभी हैरान रह गए. आर्यन की मां ने कहा कि बेटा नानी के पैर छुओ. तो इस बात पर वह नाराज हो गया. उसने कहा कि ये मेरी पत्नी है. मेरी नानी नहीं. वहीं बच्चा अपने मामा को अपने बच्चे बताने लगा।
पुनर्जन्म में कैसे हुई मौत …
परिजनों ने जब आर्यन से बात की तो उसने 8 साल पहले मनोज की मौत की पूरी कहानी बता डाली. उसने बताया कि 8 साल पहले वह अपने खेत में पानी लगा रहा था. उसी खेत मे छोटा सा छेद था, जिसमे लगातार पानी जा रहा था तो मैंने उसे अपने पैर से बंद करने की कोशिश की. उसी दौरान उसको एक सांप ने काट लिया और वह बेहोश हो गया. उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वह अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गया।
तेरहवीं के दिन हुआ था आर्यन का जन्म..
बता दे कि जिस समय मनोज मिश्रा की मौत हुई तो उनकी बेटी रंजना गर्भवती थी. मनोज की तेरहवीं के दिन ही रंजना ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आर्यन रखा गया. अब वहीं आर्यन पिछले जन्म में खुद को मनोज मिश्रा होने की बात कह रहा है।
आर्यन मां को कहता था बेटी…
मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन जब 4 साल का था. तभी से उसने अपनी मां को अपनी बेटी कहना शुरू कर दिया था. मगर तब इसे मजाक में लिया गया और किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उस दौरान भी आर्यन कुछ अजीबो-गरीब बाते करता रहता. मगर सारी बातें बचपने में ले ली गईं. अब जब आर्यन अपनी नानी के यहां आया तो उसने अपनी नानी को अपनी पत्नी, अपने दोनों मामाओं को अपना बेटा बताया. मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन ने बताया कि ये घर भी उसने पिछले जन्म में बनवाया है. आर्यन ने कुछ ऐसी जानकारियां भी दी हैं, जो सिर्फ परिवार के लोगों के पास थी. वह परिजनों से पुरानी बाते भी कर रहा है।
पुनर्जन्म काल्पनिक है या नहीं…
वैसे विज्ञानं की नजर में पुनर्जन्म का सिद्धांत महज एक कल्पना है. लेकिन विज्ञानं भी दूसरी तरह से मानता है. कि शरीर या जीवन का अंत नहीं होता. उसका रूप बदलता रहता है. क्योंकि पदार्थ और शक्ति का कभी नाश नहीं होता. विभिन्न तत्वों (पंचतत्वों) के संयोग से जो जीव बनते हैं. मृत्यु के समय वे नष्ट होते तो दिखाई देते हैं. पर वास्तव में वे मिट नहीं जाते. पुनर्जन्म काल्पनिक नहीं हैं यह साबित कर पाना तो मुश्किल है लेकिन जिन समाजों और संप्रदायों में पुनर्जन्म पर विश्वास नहीं किया जाता उऩमें भी उस तरह की घटनाएं हुई हैं और परखने के बाद सही साबित हुई है. ऐसे ही अब 8 वर्षीय आर्यन या मनोज मिश्रा के पुनर्जन्म का मामला सामने आया है जो वाकई में लोगों को हैरत में डाले हुए।
READ ALSO-बिजली कटौती पर सीएम योगी सख्त, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब…