अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे 77 हिन्दू जोड़े, एक मुस्लिम जोड़े का हुआ निकाह

चोलापुर ब्लॉक परिसर में पहुंचे चार विकास खंडों के दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग

0

वाराणसी का चोलापुर विकासखंड परिसर सोमवार को शहनाई की मंगल ध्वनि से गूंज उठा. खुशियों से भरा माहौल था. इस दौरान 78 जोड़े एक दूजे के हो गए. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों ने सात फेर लिए और अल्पसंख्यक जोड़े के लिए निकाह पढ़ा गया. चोलापुर ब्लॉक पर अन्य चार ब्लॉक के पात्र जोड़ों की शादी धूम धाम से कराई गई. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, अधिकारी, कर्मचारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Also Read: वाराणसी: डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक, जमकर नारेबाजी

कन्या के बैंक खाते में जल्द भेजे जाएंगे 35000 रूपये

चोलापुर विकास खंड परिसर में मंगल ध्वनि सुनाई दे रही थी. अग्नि को साक्षी मानकर 77 हिन्दू जोड़ो ने सात जन्मो तक साथ निभाने का वादा किया और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. वही एक मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ. समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे ने बताया कि चोलापुर ब्लॉक में चार विकास खंडो के 78 जोड़ो का विवाह हुआ उन्होंने बताया कि चिरईगॉव विकास खंड के 32, सेवापुरी के 15, चोलापुर के 22 ,काशी विद्यापीठ के 9 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया गया. नवदंपति को विवाह के बाद उपहार स्वरूप गृहस्थी के जरूरी सामान दिए गए. जल्द ही कन्या के बैंक खाते में 35000 की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.

गूंजते रहे मंगलगीत, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. योजनाएं हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं. महत्वपूर्ण योजनाओं में से घर बसाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी है पिछले 11 जुलाई को योगी सरकार ने 61 जोड़ो की शादी कराई थी.सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हनों के परिजन, रिश्तेदार भी आये थे. शादी सम्पन्न होने के बाद माता-पिता और परिवार के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की. इस दौरान शहनाई की धुन के बीच जगह-जगह मंगलगीत और विवाह के गीत गूंजते रहे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More