नेपाल में 7.1 त्रीवता का भूकंप, इन जगहों में भी महसूस किये गए झटके…

0

नई दिल्ली: नेपाल में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. USGS Earthquake के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नेपाल के लोबुचे से 93 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्वी में भूकंप के ये तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके आज सुबह 6 बजे महसूस किए गए हैं जिसकी त्रिवता रिक्टर स्केल में 7.1 मापी गई.

भारत में भी पड़ा असर…

नेपाल में आए भूकंप के झटकों का असर भारत में भी पड़ा है. इस भूकंप के झटकों का असर भारत के राज्य बिहार, बंगाल और असम में दिखा है. हालांकि नेपाल में आए भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. वहीं, कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमे लोग घरों से बाहर निकलकर खुले में खड़े नजर आ रहे हैं.

बिहार के इन जिलों में आया भूकंप…

गौरतलब है कि नेपाल में आए भूकंप का असर भारत के राज्य बिहार में भी दिखा है. बिहार के कई जिलों में इसका असर देखा गया है जिसमें दरभंगा, मोतिहारी, समस्तीपुर, मधुबनी. पूर्णिया, सिवान, अररिया, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के झटकों के साथ नए साल की शुरुआत…

बता दें कि नेपाल में नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई है. इतना ही नहीं नेपाल में पिछले 7 दिनों में तीन बार भूंकप आ चुका है. नेपाल में दो जनवरी और तीन जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

ALSO READ : ‘स्पैडेक्स’ मिशन: भारत ने अंतरिक्ष में पहली बार अंकुरित किया जीवन

क्यों आता है भूकंप…

गौरतलब है कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट मौजूद है, जहां ये जब ज्यादा टकराती है वह फाल्ट जोन कहलाता है. बार- बार टकराने से इन प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं और जब दबाव ज्यादा बनता है तब यह प्लेट टूटने लगती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है जिसकी जांच रेक्टर स्केल से की जाती है. इसे मगनीटुडे स्केल भी कहा जाता है. भूकंप को 1 से 9 तक से स्केल से ही नापा जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More