ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 618 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, वहीं इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 14,898 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।
वायरस से मरने वालों की बढ़ी संख्या
राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। पिछले 24 घंटों में गंजम से दो और भुवनेश्वर में एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत हो गई।
क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाये गये 411 लोग
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए मामलों में से 411 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाया गया, जबकि 207 लोग स्थानीय संपर्क से संक्रमित हुए हैं।
गंजम में 286 मामले दर्ज हुए, उसके बाद खुर्दा में 107, बालासोर में 61 और जगतसिंहपुर में 26 मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,933 है, जबकि 9,864 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोविड-19: अब इस राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में कल से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: देश में टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 29429 मामले
यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…