भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक छक्का मारा, जिससे दर्शक में बैठी अपने पिता के साथ मैच दे रही 6 साल की बच्ची चोटिल हो गई थी. इस घटना के बाद कुछ देर मैच रुका रहा. मैदान पर खड़े इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी टीम के फीजियो को दी, जो जल्द से उस बच्ची के पास पहुंचे.
दरअसल, गेंद बच्ची की पीठ पर लगी थी और पिता ने जल्दी से बच्ची की पीठ पर मालिश की और फिर डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि बच्ची को को गंभीर चोट नहीं लगी. रोहित को मैदान पर जब पता चला तो उनको भी बहुत दुख हुआ. यही कारण था कि वे बाद में उससे मिले.
Rohit Sharma Pull shot 🥵🔥 hope so that little girl is fine 🤞 pic.twitter.com/ytdu7q9BWO
— Captain Rohit 🇮🇳 (@hitman450708) July 12, 2022
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा उस बच्ची से मिले और उसे चॉकलेट दी और उससे हाल भी पूछा कि क्या वो ठीक है या नहीं? बता दें इस 6 साल की बच्ची का नाम मीरा साल्वी है, जो वनडे मैच देखने के लिए अपने पिता का साथ स्टेडियम में गई थी.