तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का नई दिल्ली में स्वागत
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन का सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एर्दोगन का स्वागत किया। उसके बाद राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया
मोदी और एर्दोगन के बीच सोमवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। एर्दोगन भारत के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे थे।
Also read : मुस्लिम समाज से उठती ‘राम मंदिर’ बनाने की गूंज
एर्दोगन तुर्की में 16 अप्रैल को हुए जनमत संग्रह में जीत हासिल करने के बाद भारत दौरे पर आए हैं। मोदी और एर्दोगन के बीच वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा प्रमुख होगा। एर्दोगन इससे पहले 2008 में भारत दौरे पर आए थे, जब वह प्रधानमंत्री थे। राष्ट्रपति मुखर्जी ने 2013 में तुर्की का दौरा किया था। वहीं, मोदी ने इससे पहले 2015 में अंताल्या में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एर्दोगन से मुलाकात की थी।