मुजफ्फरनगर में 50 हज़ार का इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में 50 हजार के इनामी बदमाश नितिन को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि एक साथी घायलावस्था में भाग निकला। मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
Also read : सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया
पुलिस ने गांव के पास की घेराबंदी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के मीरापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नंगला खेपड़ निवासी श्यामवीर की हत्या करने के लिए दो बदमाश आ रहे हैं। इस पर पुलिस व अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने गांव के पास घेराबंदी की।
50 हज़ार का इनाम था नितिक पर
इस दौरान वहां आए बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी भांपते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश बुलंदशहर निवासी नितिन पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
दूसरा साथी घायल अवस्था में भाग निकला
उसका साथी मवाना थाना निवासी सोनू पुलिस की गोली से घायल होने के बावजूद जंगल के रास्ते फरार हो गया। मुठभेड़ में दरोगा मनोज बालियान और सिपाही कुलवंत मलिक घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
पिछले सात आठ महीने से फरार था
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया, “मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नितिन को मार गिराया है। इनामी बदमाश नितिन पिछले सात-आठ महीने से फरार चल रहा था और उस पर डीजी मुख्यालय की ओर से इनाम घोषित किया था। बदमाश नितिन का आतंक बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ सहित कई जनपदों में था।
भागे हुये साथी की तलाश में पुलिस
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ मे मौके से एक बदमाश सोनू भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)