नए साल का आगाज हो गया है. ऐसे में देश भर में लोग अलग-अलग तरह से नए साल की खुशी मना रहे हैं. चाहे कहीं घूमने जाना हो या पार्टी करना .वहीं बनारस में नए साल के पहले दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा हुआ है. लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने और नए साल में तरक्की और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए पहुंच रहे हैं.
5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
साल के अंतिम दिन ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. अभी यह संख्या और बढ़ेगी. ये संख्या सुबह छह बजे से रात के नौ बजे के बीच की है. दूसरी ओर साल के पहले दिन गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. सर्द हवाओं के बीच गलियों, घाट और मार्गों पर कतार लगाकर श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
स्पर्श दर्शन पर रोक
बता दें कि काशी विश्व नाथ मंदिर प्रशासन ने स नए वर्ष में दर्शन पूजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. भीड़ में भक्तों को बाबा के दर्शन में कोई दिक्कत न हो, इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई है. जो बैरिकेडिंग व्यवस्था सावन मास एवं महाशिवरात्रि पर की जाती है, वही इंतजाम अभी किए गए है.
Also Read: वाराणसी बना देश का पहला डिजिटल ट्विन मैप वाला शहर
मंदिर प्रशासन ने पिछले तीन साल के आंकड़े किए जारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पिछले तीन साल के आंकड़े जारी किए हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने 2022 में दर्शन किए. वहीं 2023 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 2024 में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है. साल 2022 में सात लाख से अधिका श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. वहीं 2023 में करीब 6 लाख और 2024 में अब तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.