04 अप्रैल : आपका जन्मदिन मंगलमय हो

अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। इस माह का प्रतिनिधि ग्रह मंगल है

0

4th April Birthday : 4 अप्रैल आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 4 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। इस माह का प्रतिनिधि ग्रह मंगल है। आपके ऊपर मंगल एवं राहु ग्रह का प्रभाव जीवन पर्यन्त रहेगा। आपका जीवन संघर्षमय रहेगा। आप कोई भी कार्य करे उसमें एक बार व्यवधान अवश्य संभावी रहेगा। आप स्वयं निर्णय लेने में अपने आप को असमर्थ सा महसूस करेंगे। इसलिए कोई भी कार्य दूसरों की सलाह लेने के बाद ही करेंगे। भोग विलासिता व मौज-मस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। क्रोध की स्थिति में आप अपना मनोबल खो बैठेंगे। और अपना ही नुकसान कर लेंगे।

आप में प्रदर्शन की भावना भी पाई जायेगी। सहयोगियों से आपको असहयोग ही प्राप्त होगा। आप अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहेंगे। आप किसी भी गलत बात या कार्य के प्रबल विरोधी होंगे। कठोर परिश्रम से ही आप प्रगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं अन्यथा नहीं। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से अपने देवकक्ष में देशी घी का दीपक जला कर इष्ट देवी देवता की आराधना करें। अपने दैनिक जीवन में काले रंग का प्रयोग अधिकतम करें। अमावस्या के दिन उड़द के दाल से बने पकौड़े पर दही डाल कर चील-कौवे को खिलायेपरोपकार अवश्य करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

4th April Birthday : आपके लिए अनुकूल :

यन्त्र : ॐ रां राहुवें नमः

मास : फरवरी, जून एवं अगस्त

व्रत : शनिवार

वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67

दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार

रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी

दिनांक : 4, 13, 22, 31

जन्मरत्न : गोमेद

अंक : 1, 2,7

उपरत्न : काला अकीक

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय : 21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

यह भी पढ़ें: कोविड-19 : रामनवमी में भी सूनी पड़ी अयोध्या की गलियां

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम से तब्लीगी जमात के लिए मांगी सद्बुद्धि

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More