नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 48 घंटे में 42 की मौत
यूपी के गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी जारी है।। मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि सूबे की योगी सरकार तमाम पैसा इंसेफ्लाइटिस पर खर्च कर चुकी है, लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है और हालाता वैसे के वैसे बने हुए हैं। योगी सरकार दावा करती आई है कि इंसेफ्लाइटिस को लेकर उनकी सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं और लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक कर रही है।
बीमारी के आगे लाचार योगी सरकार
सरकार की इस नाकामयाबी के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है? क्या सरकार की तरफ से किए जा रहे वादे सिर्फ दिखावा है या उनका जमीनी स्तर पर कुछ परिणाम भी दिख रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीके सिंह ने बताया कि हर साल इस मौसम में यही हालात हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 27 और 28 अगस्त को सिर्फ 7 बच्चों की इंसेफ्लाइटिस से मौत हुई थी बाकी बच्चों की मौत दूसरी बीमारी से हुई है।
10 और 11 अगस्त को 36 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 और 11 अगस्त को 36 बच्चों की मौत हो गई थी। इन बच्चों की मौत की वजह ऑक्सीज के न मिलने से हुई थी। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का मेडिकल कॉलेज पर करीब 68 लाख रुपए बकाया चल रहा था जिसकी वजह से कंपनी ने ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी थी।
Also Read : ‘वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करना’ उत्पीड़न का हथियार बन सकता है
ऑक्सीजन न मिलने से हुई बच्चों की मौत पर राज्य सरकार ने सफाई दी थी कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी, जबकि सबको पता था कि इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन और लापरवाही थी। फिलहाल बच्चों की मौत मामले की जांच चल रही है औऱ कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
BRD कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनकी पत्नी गिरफ्तार
इसके बाद यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को मंगलवार को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद दोनों पिछले काफी वक्त से फरार चल रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)