उप्र : गंगा में नहाते हुए 3 भाई बहनों सहित 4 की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के भटगवां गंगा घाट(Bhatgawan Ganga Ghat) पर बुधवार सुबह नहाने गए तीन भाई बहनों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, कोईरौना थाना क्षेत्र के भटगवां गांव निवासी रामराज राय की 14 वर्षीय बेटी खुशबू, उदय राज के 10 साल के बेटे किस्मत और आठ साल के विकास व प्रभुनाथ राय की बेटी आठ वर्षीय उर्मिला व गांव के अन्य बच्चों के साथ कुडीकला में गंगा नदी में नहाने के दौरान उर्मिला गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के चक्कर में खुशबू, किस्मत और विकास गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चारों को डूबता देख साथ आए बच्चों ने शोर मचाया।
Also read : मणिपुर : असम राइफल्स ने 2 करोड़ का सोना किया जब्त
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी डूब गए। सूचना पर मौके पर कोईरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह यादव फोर्स सहित पहुंचे।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों की तलाश कर शवों को नदी से निकलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)