यूपी: थाने में युवक ने लगाई फांसी, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन शुभ नही रहा। एक ओर जहां कानपुर के शूटआउट में आठ जवान शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ थाने में युवक के फांसी लगाने से चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
थाने की हवालात में बेल्ट से युवक ने लगाई फांसी
बता दें कि मामला राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार थाने का है, जहां युवक ने थाने की हवालात में बेल्ट से फांसी लगा ली। युवक की हवालात में मौत होने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गोमतीनगर विस्तार में मुल्ज़िम ने लॉकअप में लगाई फांसी, मौत। @dgpup @LkoCp @LoJcp @Uppolice @lkopolice @adgzonelucknow @Igrangelucknow @NBTLucknow pic.twitter.com/IAuuSe8cHl
— Zuheb Khan. (@ZuhebKhan19) July 3, 2020
पुलिस के मुताबिक, युवक चोरी के लिए रिटायर्ड डीआईजी के मकान में घुसा था। मकान के केयरटेकर ने उसे पकड़ लिया और सुबह पुलिस के हवाले कर दिया था। उसे गोमती नगर विस्तार थाने में लाया गया, जहां उसने यह बड़ा कदम उठाया।
पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर, नाइट अफसर, हेड मुहर्रिर और संतरी ड्यूटी को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच एसीपी से करवाई जा रही है। इसके अलावा जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज होगी।
सीतापुर का रहने वाला था युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक उमेश मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था। गुरुवार देर रात वह कौशलपुरी इलाके में एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर गोमतीनगर विस्तार थाने ले आई, जहां उसे लॉकअप में रखा गया था। शुक्रवार सुबह उसने लॉकअप में रोशनदान से बेल्ट के सहारे फांसी लगा ली।
एसीपी का कहना है कि ठीक से तलाशी नहीं लेने और आरोपी की बेल्ट जमा नहीं करने का दोषी मानते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपार्ट भेजी गई, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)