सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस से 4 की मौत

मुगलसराय की घटना, मरने वालों में 3 सफाई कर्मी समेत मकान मालिक का पुत्र भी

0

चंदौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू महाल में बुधवार की मध्यरात्रि 12 बजे एक व्यक्ति के घर मे बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से मकान मालिक के पुत्र समेत 3 सफाई कर्मी की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में मातम पसर गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. एक साथ हुई 4 मौतों से क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही. लोग सांत्वना देने पहुँच रहे हैं और स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्षेत्र के ही थे सफाई कर्मी

जानकारी के अनुसार डीडीयू नगर स्थित न्यूमहाल निवासी भरतलाल जायसवाल बुधवार की देर रात अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई कराने के लिए कालीमहाल से विनोद रावत 35 वर्ष पुत्र अशोक, लोहा 30 वर्ष पुत्र अथामी व कुंदन 40 वर्ष पुत्र दया नामक 3 सफाई कर्मियों को लगाया था. रात करीब 12 बजे सफाई कर्मियों ने टैंक सफाई का कार्य शुरू किया. पहले टैंक से पानी निकालने के बाद एक सफाई कर्मी अंदर गया. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो दूसरा सफाईकर्मी उसे देखने अंदर गया लेकिन वह भी काफी देर तक बाहर नहीं निकला.

इस पर तीसरा सफाई कर्मी अंदर गया. तीनों के अंदर गये काफी देर हो जाने पर भरतलाल स्वयं अंदर जाकर देखने जा रहे थे कि तभी उनके पुत्र अंकुर ने उन्हें रोक दिया और वह स्वयं देखने टैंक के अंदर उतर गया. इसके बाद मकान मालिक का पुत्र भी बाहर नहीं निकला. बताते हैं कि टैंक से जहरीली गैस बन रही थी जिसकी चपेट में आकर सभी बेहोश हो गये. सफाई कर्मी व अंकुर जब बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक भरत लाल को संदेह हुआ.

टैंक तोडकर सभी को बाहर निकाला

भरतलाल ने आसपास के लोगों को बुलाया और किसी प्रकार टैंक को तोड़कर सभी को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला गया. इसी बीच इसकी जानकारी स्थानीय कोतवाली पुलिस को मिली तो मौके पर सदल बल पहुँचे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह द्वारा आनन फानन में बेहोश पड़े सभी सफाईकर्मियों व माकान मालिक के पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने लोहा कुंदन व अंकुर जायसवाल को मृत घोषित कर दिया वहीं विनोद रावत को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया लेकिन ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद उसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काशी और देश की विकास यात्रा बताएगा ड्रोन शो

सीएम ने घटना को लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुगलसराय की इस दर्दनाक घटना को संज्ञान में लिया है. उन्होंने शोक संवेदना जताते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार की आर्थिक मदद की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More