3 अप्रैल : आपका जन्मदिन मंगलमय हो

आपका जन्मतिथि 3 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है।

0

3rd April Birthday आपका जन्मतिथि 3 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। इस माह का अधिपति मंगल है। आप आजीवन मंगल एवं बहस्पति ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन सामान्य स्तर का होगा। आपकी महत्वकांक्षाएँ काफी ऊँची होगी। आप न तो किसी के कार्य में बाधा डालेंगे और न आप चाहेंगे कि कोई आपके कार्य में बाधा डालें। आप बाधाओं का धैर्यपर्वक सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। आपकी दूरदर्शिता और वाकपटुता सफलता में सहायक सिद्ध होगी।

कलात्मक कृत्यों की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आप विनोदी स्वभाव को होंगे। आप नवज्ञान प्राप्त करने को इच्छक रहेंगे। धार्मिक-अध्यात्मिक कृत्यों में भी आपकी विशेष रूचि रहेगी। आप समयानुसार चलना पसन्द करेंगे। आपका मस्तिष्क क्रियाशील रहेगा। खाली हाथ बैठना आपके लिए अपमान जैसा होगा। आप मौज-मस्ती व स्वेच्छा पूर्ति हेतु जहाँ रहेंगे वहाँ का वातावरण अपने मनोनुकूल बना लेने में सक्षम होंगे। सजगता बरतें, कठिनाइयों के दौर में अपने इष्ट देवी देवता की अर्चना करें।

अतएव सम्बन्धित ग्रह के निमित्त उपाय और उपचार करने पर परिस्थितियां सुधार पर होगी। अपने दैनिक जीवन में क्रीम व सफेद रंग की वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करें। वृहस्पति के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

3rd April Birthday : आपके लिए अनुकूल :

मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नमः

मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर

व्रत : बृहस्पतिवार

वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66

दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार

रंग : सफेद एवं क्रीम

दिनांक : 3, 12, 21, 30

जन्मरत्न : पोखराज

अंक : 1, 7

उपरत्न : सुनहला (गोल्डन टोपाज)

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय : 19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर

यह भी पढ़ें: हाथों में कड़ा पहनने के ये है फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें: भौमवती अमावस्या है आज, जानिए महत्व और लाभ

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More