37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट – पराड़कर की जीत में दीनबन्धु की घातक गेंदबाजी

0

वाराणसी: डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पार्ट्स कॉम्पलेक्स में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेले जा रहे 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में पराड़कर एकादश ने गर्दे एकादश को 108 रनों से पराजित कर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. पराड़कर एकादश की ओर से प्रशांत मोहन (49) और डा. जिनेश (24) के बीच पहले विकेट के लिए की गई 86 रनों की साझेदारी के बाद दीनबन्धु राय (5-18) की घातक गेंदबाजी काम आई.

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत शनिवार को खेले गये मुकाबले में पराड़कर एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. प्रशांत-जिनेश के अलावा संतोष यादव ने 41 रनों की आक्रामक पारी खेली. वरूण उपाध्याय और पवन चक्रवाल ने दो-दो, अभिषेक मिश्र और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट चटकाए.

Also Read: 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित

54 रनों पर ढेर हुई गर्दे एकादश

जवाब में 163 रनों के लक्ष्य के साथ खेलने उतरी गर्दे एकादश की टीम दीनबंधु राय की घातक गेंदबाजी के आगे 54 रनों पर ढेर हो गई. पवन चक्रवाल 18 ही टीम की ओर से दहाई का आंकड़ा छू सके. दीनबंधु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा, और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट चटकाए. चंद्रप्रकाश और विपिन ने अम्पायरिंग और चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की.

इससे पूर्व वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नीलकांत गुप्ता और ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया. अगला मैच लालजी एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश रविवार को पूर्वाह्न 9.30 बजे से खेला जाएगा. इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More