365 दिन की जंग… लेकिन अभी भी हमास के कब्जे में इजराइल के बंधक…
7 अक्टूबर 2023 …इजराइल के इतिहास में दर्ज वो स्याह पन्ने, जिन्हें शायद जिंदा रहते हुए कोई भी इजराइल नागरिक भूल सकता है. आज से ठीक एक साल पहले हमास के क्रूर लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर 1200 इजरायली नागरिकों को निर्दयता के साथ मार डाला था. लेकिन एक साल के बाद भी अभी तक 101 इसरायली नागरिक हमास की कैद में हैं.
तो आइए जानते हैं 7 अक्टूबर से लेकर आज तक क्या-क्या हुआ…
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने किया था हमला…
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था. इसमें वहां के 1200 लोगों की जहां मौत हो गई थी वहीं 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके जवाब में इजराइल ने गाजा में शनि ऑपरेशन चलाया जिसके चलते अब तक करीब 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गए लोगों में बच्चें , महिलाएं और आम नागरिक शामिल हैं.
गाजा ने इतने विदेशी को बनाया बंधक …
इजरायली सरकार के मुताबिक बंधक बनाए गए लोगों में से 138 के पास विदेशी पासपोर्ट थे. इनमें 54 थाइलैंड, 15 अर्जेंटीना, 12 जर्मन, 12 अमेरिकी, 6 फ्रांसीसी और 6 रूसी थे. इसके अलावा बंधकों में एक चीनी , एक श्रीलंकाई, दो तंजानिया और दो फिलीपींस के निवासी थे.
इजराइल और हमास के बीच युद्ध का घटनाक्रम
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इसराइल पर हमला किया और वहां के 250 लोगों का अपहरण कर अपने साथ ले गए.
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंधक बनाए गए IDF के सैनिक का शव पिछले महीने 28 अगस्त को गाजा से निकालकर इजरायल को लौटा दिया गया. लेकिन इस सैनिक का नाम नहीं खोला गया.
इजराइल ने 8 अगस्त 2024 को एलान किया कि उसने हमास की कैद में मारे गए अब्राहम मुंडेर, एलेक्स डैनसीग, यागेव बुचशताब, चैम पेरी, योराम मेट्जगर और नादाव पोपलवेल के शवों को गाजा से निकाल लिया है.
इसी क्रम में 1 सितम्बर 2024 को गाजा के रफह में एक सुरंग में 6 शव मिले जिसके बाद नेतन्याहू के खिलाफ हिंसा भड़क गई.
बंधक बनाए गए 4 लोगों अमीरम कूपर, चैम पेरी, योराम मेट्जगर और नादाव पॉपलवेल के परिवारों को 3 जून को बताया गया कि वे अब जीवित नहीं हैं और उनके शव हमास के कब्जे में हैं.
24 मई को इजरायली सेना ने कहा कि 3 बंधकों के शव बरामद किये गए हैं जिनके नाम ओरियन हर्नांडेज (30) चानन याब्लोंका (42) और मिशेल निसेनबाम (59) हैं.
मई महीने के मध्य में कई बंधकों के शव भी पाये गये, जिनके नाम शनि लौक (23), अमित बुस्किला (27), इत्जाक गेलरेंटर (58) और रॉन बेंजामिन (53) हैं.
हमास ने इतने बंधक किए रिहा…
अमेरिकी यहूदी कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 20 अक्टूबर को हमास ने दो इजरायली-अमेरिकी बंधकों जूडिथ (59) और नताली रानान (17) को रिहा किया.
वहीं 23 अक्टूबर अक्टूबर को 2 और बंधकों को नूरित कूपर (79) और योचेवेड लिफशिट्ज (85) को रिहा किया गया. दोनों को म्यूजिक कंसर्ट के पास उनके घर से अगवा किया गया था.
ALSO READ : जाम का जंजाल – महकमा ही करा रहा अपनी किरकिरी, रोडवेज चौकी से हटाए 22 सिपाही
30 अक्टूबर को इजरायली सैनिक ओरी मैगडिश को इजरायल के सुरक्षा बलों ने बचा लिया. ओरी को 7 अक्टूबर को हमास ने किडनैप किया था.
नवंबर 2023 में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत हमास ने एक सप्ताह के युद्धविराम के बदले में 105 इजरायली बंधकों को रिहा किया