देश में 325 जिले कोरोना मुक्त, पिछले 14 दिनों में 27 जिलों में नहीं आया नया मामला

0

नई दिल्ली: भारत में कुल 736 में से 325 जिलों में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा कुल 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी कोरोना मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। 

यह भी पढ़ें : जनिए UP के किस शहर में कितने कोरोना पॉजिटिव 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 941 कोरोना मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान संक्रमण से कुल 37 मौतें हुई हैं।

अग्रवाल ने कहा कि 12.02 फीसदी लोग कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय फायदेमंद साबित हो रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में कोरोना के कुल 12,380 मामले सामने आए हैं, जिनमें से फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10,477 है। इसके अलावा संक्रमण से अब तक 414 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं।

170 जिले रेड Hotspot

देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 170 जिलों को रेड हॉटस्पॉट (Red Hotspot zone) की श्रेणी में डाला गया है, जिसमें से 123 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना (corona) का कहर सबसे अधिक है। वहीं 47 क्लस्टर जोन में हैं। आइए देखते हैं-

तमिलनाडु के 22 जिले हैं रेड Hotspot

चेन्नै, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, ईरोड, तिरुनेलवेली, डिंडिगल, विल्लीपुरम, नामक्कल, थेनी, चेंगलपट्‌टू, थिरूप्पूर, वेल्लूर, मदुरै, तुतिकोरीन, करूर, विरुद्धुनगर, कन्याकुमारी, कुड्‌डलूर, तिरुवल्लूर, तिरुवरुर, सेलम, नागपटि्टनम।

​महाराष्ट्र के 11 जिले

मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमल, औरंगाबाद, बुलढ़ाणा, मुंबई सबअर्बन, नासिक Hotspot जिले हैं।

​राजस्थान के 11 जिले, भीलवाड़ा बना था गढ़

राजस्थान में राजधानी जयपुर के साथ ही टोंक, जोधपुर, बांसवारा, कोटा, झूंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर में खतरा ज्यादा।

​आंध्र प्रदेश के 11 जिले अधिक प्रभावित

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना ने संकट पैदा कर दिया है। यहां के कुरनूल, गुंटूर, नेल्लूर, प्रकाशम कृष्णा वाईएसआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापट्‌टनम, पूर्वी गोदावरी, अनंतपुर जिले अधिक प्रभावित हैं।

​राजधानी दिल्ली के 9 जिले

देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना की इस आपदा से जूझ रही है। यहां के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से खतरा और भी गहरा गया। दक्षिण दिल्ली, शहादरा, दक्षिण पूर्वी, पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्वी और नई दिल्ली प्रभावित है।

उत्तर प्रदेश के 9 जिले

उत्तर प्रदेश भी कोरोना के संकट का सामना कर रहा है। यहां आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद जिले रेड जोन में डाले गए हैं। राज्यमें कोरोना के लगभग दो-तिहाई केस जमातियों की वजह से फैले।

​तेलंगाना में 8 रेड जोन Hotspot जिले

तेलंगाना में हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल अर्बन, रंगारेड्‌डी, जोगुलम गडवल, मेडचल मलकजगीरि, करीमनगर, निर्मल रेड जोन घोषित हैं।

​जम्मू-कश्मीर के 6 जिले

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, ऊधमपुर, कुपवाड़ा कोरोना का संक्रमण झेल रहे हैं।

​केरल के 6 जिले चपेट में

देश में कोरोना का सबसे पहला मामला केरल में ही सामने आया था। यहां के कासरगोड, कन्नूर, एर्नाकुलम, मलाप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, पथानमथिट्‌टा जिलों में संक्रमण सबसे अधिक है।

​मध्य प्रदेश के 5 Hotspot जिलों में चुनौती ज्यादा

मध्य प्रदेश के 5 जिलों को रेड हॉटस्पॉट जोन में डाला गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद शामिल हैं।

​गुजरात के 5 जिले रेड जोन में

गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भावनगर, राजकोट को रेड जोन में डाला गया है।

हरियाणा के 4 जिलों में अधिक है खतरा

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल के साथ ही मेवात इलाके के नूह को भी रेड जोन में डाला गया है।

पंजाब के 4 जिले शामिल

मोहाली (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, पठानकोट शामिल हैं। मोहाली के एक ही गांव में 34 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

कर्नाटक के 3 जिलों में कहर ज्यादा

दक्षिणी राज्य कर्नाटक के 3 जिलों बेंगलुरु अर्बन, मैसूर, बेलगावी में कोरोना का खतरा अधिक है। इसके अलावा दक्षिण कन्नड़, बीदड़, कलबुर्गी, बागलकोट, धारवाड़ क्लस्टर जोन में हैं।

​पश्चिम बंगाल के 4 जिले रेड जोन Hotspot में

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साथ ही हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना शामिल हैं।

पांच राज्यों के 1-1 जिले खतरे की लिस्ट में

इसके अलावा चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेशों में 1-1 जिले रेड जोन में डाले गए है। इनमें ओडिशा (खुर्दा जिला), बिहार (सिवान जिला), चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश), छत्तीसगढ़ (कोरबा जिला), उत्तराखंड (देहरादून) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, कोरोना संदिग्ध मिले तो थाना प्रभारियों की होगी जवाबदेही

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More