ऑक्सीजन ठप होने से गोरखपुर में 30 नवजात शिशुओ की मौंत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के चुनावी गृह क्षेत्र में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही की खबर है वहा के अस्पताल बीआरडी अस्पताल में 30 नवजात शिशुओ की मृत्यु हो गई हैं
बताया यह जा रहा है कि यह हादसा ऑक्सीजन की कमी से यह बड़ा हादसा हुआ हैं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहा का दौरा किया था
इस हादसे पर सपा ने की कड़ी निंदा
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके शोक जताया
उन्होंने कहा ‘गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चो की दर्दनाक मौंत ,सरकार जिमेदार । कठोर कार्यवाही हो , 20 20 लाख का मुआवजा दे सरकार ।
गोरखपुर मे आक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत , सरकार ज़िम्मेदार।कठोर कार्यवाही हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
read more : गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास
मृतको के परिजनों को लाश दे कर भगा दिया गया , मृतक का पोस्टमार्टम तक नही हुआ हैं । भर्ती कार्ड तक गायब कर दिया गया हैं । अत्यत दुखद।
मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
Also read : इतिहास के पन्नों में 11 अगस्त
सूत्रों के मुताबिक करीब 68 लाख रुपये अस्पताल पर बकाया था जिसके बाद ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिये और ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई । यह सभी बच्चे सिद्धार्थ नगर और कुशीनगर के बच्चे हैं।
आपको बता दे ईन बच्चों की मौंत मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में हुई ।