हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक, आज होगी अंत्येष्टि…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया था, उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. इनेलो सुप्रीमो का पार्थिव शरीर अब उनके पैतृक गांव तेजा खेड़ा लाया गया है. उनके निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर फैल दौड़ गयी है. हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, साथ ही 21 दिसंबर यानी आज प्रदेश में एक दिन की अवकाश रखा जाएगा. साथ ही हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश के मुताबिक, ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए आज सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा जाएगा और 3:00 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक
हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता ओम प्रकाश चौटाला की तबीयत 21 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने 12 बजे के बाद अंतिम सांस ली. ओम प्रकाश चौटाला सात बार विधायक और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके थे.हरियाणा सरकार ने उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. सरकार के आधिकारिक आदेश के अनुसार, 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 20 से 22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे और 21 दिसंबर को हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
भारतीय राजनीति के रहे प्रमुख चेहरा
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला भारतीय राजनीति के प्रमुख चेहरा रहे हैं. उन्होंने हरियाणा की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई है. वे इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता थे और कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में राज्य में कई बड़े बदलाव और विकास कार्य हुए.गौरतलब है कि चौटाला का निधन हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय के अंत के रूप में देखा जा रहा है. चौटाला ने अपने करियर में कई संघर्षों का सामना किया और राज्य के विकास के लिए कई कदम उठाए. वे हमेशा अपने समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते रहेंगे.
Also Read: हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
विरासत में मिली सियासत
बता दें कि हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. पिता के डिप्टी पीएम बनने के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे.