लायन सफारी में दहाड़ेंगे 'बब्बर शेर'
इटावा लायन सफारी में सर्दियों का मौसम खत्म होने के साथ एक नया परिवार जुड़ने वाला है। इसके लिए इटावा लायन सफारी में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। दरअसल, इटावा लायन सफारी में गुजरात से तीन बब्बर शेरों को लाया जाएगा। इन बब्बर शेरों के आने से लायन सफारी में सिर्फ रौनक ही नहीं आएगी बल्कि इससे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
4 सालों में तीसरी बार आ रहे बब्बर शेर
मालूम हो कि पिछले 4 सालों में ये तीसरी बार होगा जब गुजरात से बब्बर शेरों को लाया जाएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की अनुमति के बाद सब कुछ सही रहा तो फरवरी-मार्च 2018 तक प्रदेश को तीन और बब्बर शेर मिल जाएंगे। देश में गुजरात के एकमात्र एशियाई बब्बर शेरों वाला वाइल्डलाइफ टूरिस्ट क्षेत्र होने से इटावा लायन सफारी शुरूआत से ही चर्चा में है।
Also Read : मॉडल ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, FIR दर्ज
2014 के आम चुनावों में पीएम और पूर्व सीएम अखिलेश के बीच इसी मुद्दे पर छिड़ी थी जंग
लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच में चुनावी मुद्दा भी बन गया। फिलहाल अभी लायन सफारी में 8 बब्बर शेर हैं। गुजरात से बब्बर शेरों को लाने के साथ ही प्रदेश में दो प्राणी उद्यान के नाम बदलने पर भी चर्चा हो रही है। इसमें लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह और दूसरा गोरखपुर जू का नाम बदला जा सकता है।