डेंगू की चपेट में वाराणसी के 29 पुलिसकर्मी, कमिश्नर ने बताये बचाव के उपाय
यूपी में एक हफ्ते तक लगातार बारिश के चलते डेंगू ने काफी कहर बरपाया हुआ है. डेंगू के मामले वाराणसी में लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, वाराणसी पुलिस के 29 पुलिसकर्मियों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए ए सतीश गणेश ने सभी पुलिसकर्मियों को डेंगू से बचाव के उपाय बताये हैं. वहीं, नगर निगम की टीम ने पुलिस लाइन में एंटी लारवा का छिड़काव किया है.
ए सतीश गणेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि ‘सभी थानेदार और आरआई अपने आसपास साफ-सफाई रखें. श्रमदान करके अपने परिसर की साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. छतों पर बर्तन, कूलर आदि में जल जमाव नहीं होने दें. अतिरिक्त साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखें.’
बता दें सोमवार को 5, मंगलवार को 8 और बुधवार को भी 8 मरीजों में संक्रमण मिला है. जिसमें कुछ लोगों ने घर में रहकर ही अपना इलाज करवाया तो कुछ लोग अस्पताल में एडमिट हुए हैं. डेंगू ने 9 वर्षीय बच्ची और 16 वर्षीय बच्चे को भी अपनी चपेट में लिया है. काशी में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है.
डेंगू के मरीजों से मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के डेंगू वार्ड में जगह भी नहीं बची है, जिसके चलते मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.उधर, बीएचयू अस्पताल, बरेका अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल में भी प्रतिदिन मरीजों को आना जारी है. हालांकि, मरीजों के लिए मच्छरदानी के साथ बचाव के अन्य उपाय किए जा रहे हैं.
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में डेंगू से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की थी. किसी भी क्षेत्र में डेंगू का एक भी मरीज मिलने पर आसपास 60 घरों में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि डेंगू के लक्षण के आधार पर पहले कार्ड जांच कराई जाए और फिर डेंगू बुखार की एलाइजा जांच कराई जाए. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी अस्पतालों में दस-दस बेड के डेंगू वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए थे.
Also Read: रायबरेली: जिला अस्पताल में लीक हुई जहरीली गैस, भगदड़ में मरीजों को निकाला