वाराणसी में 240 मतदान केंद्र व 820 बूथ बने मॉडल

26 माध्यमिक और 120 बेसिक स्कूलों को बना दिया गया मॉडल बूथ

0

वाराणसी: जिले में मॉडल बूथ सज गए हैं. दूर से ही किसी उत्सव के आयोजन का भान हो रहा है. लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए मतदाताओं के लिए उत्सव जैसी सुविधाएं प्रदान गई हैं. झालरों व गुब्बारों से सजाया गया है तो छाया के लिए टेंट व लाल कारपेट बिछाया गया है. मतदाताओं के लिए जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सेल्फी् प्वाइंट भी बनाए गए हैं.

Also Read : यूपी के इस शहर में श्रद्धालुओं के लिये तैयार किया जा रहा है वर्ल्ड क्लास स्लीपिंग पॉड

जिले के 26 माध्यमिक और 120 बेसिक स्कूल मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन से आदेश जारी होने के बाद शिक्षा महकमा भी तैयारियों में जुट गया. मॉडल मतदान केंद्रों को दुरुस्त किया जाने लगा है. शुक्रवार को मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों में साफ-सफाई और बिजली के तार-बल्ब ठीक किए गए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में कुल 240 मॉडल मतदान केंद्रों पर 820 मॉडल बूथ बनाए हैं. इनमें 26 माध्यमिक और 120 बेसिक स्कूलों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चुना गया है. मॉडल मतदान केंद्रों टेंट लगाने के साथ ही बिजली लाइन, पंखा, बल्ब आदि को चेक कर दुरुस्त कर दिया गया है. मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए खास इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि सीडीओ कार्यालय के निर्देश पर 26 माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है.

मॉडल केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई हैं यह सुविधाएं – 

-मतदान केंद्र में जहां से प्रवेश होगा, वहां भव्य गेट बनाया गया है.
-मॉडल मतदान केंद्र को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया.
-मतदान केंद्र पर टेंट और रेड कारपेट की व्यवस्था है.
-सेल्फी पॉइंट और फ्लेक्स पोस्टर की व्यवस्था.
-पानी से भरे मटके रखे गये हैं. नींबू-पानी, शिकंजी की व्यवस्था.
-मतदाताओं के लिए पंखे और कूलर लगाए गए हैं.

शहरी क्षेत्र में वीडीए ने बनाए 10 मॉडल मतदान केंद्र

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (वीडीए) पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार 10 प्राथमिक विद्यालयों में मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके तहत प्राथमिक विद्यालय चौकाघाट, मलदहिया, रघुवीरनगर तेलियाबाग, बेसिक प्राथमिक विद्यालय माताप्रसाद चौकाघाट, प्राथमिक स्कूल कैंट, बेसिक प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया चौकाघाट, मान्यवर काशीराम राजकीय सिल्क एक्सचेंज मौजा हाल, कंपोजिट स्कूल पिसनहरिया पांडेयपुर, प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज पांडेयपुर, प्राथमिक कन्या विद्यालय पांडेयपुर को सजाया गया है. मॉडल केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. जैसे, भव्य गेट, गुब्बारे की सजावट, टेंट, रेड कारपेट, सेल्फी प्वाइंट, प्लेक्स पोस्टर, पीने के पानी के लिए मटका, कागज के गिलास, डस्टबिन, नींबू पानी, पंखे और कूलर की व्यवस्था हुई है.

नगर निगम ने बनाए 12 मॉडल मतदान केंद्र

नगर निगम प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में 12 मॉडल मतदान केंद्र बनाए हैं. इसमें नगर महापालिका बेसिक प्राथमिक पाठशाला कबीरचौरा, कार्यालय आदमपुर जोन आईडीएच कालोनी, नगर निगम जोन कार्यालय बेनियाबाग, कार्यालय नगर महापालिका वर्सिया जैतपुरा, नगर महापालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछोदरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोतवाली नगर निगम, नगर महापालिका अतिथि गृह मछोदरी पार्क, कार्यालय नगर निगम, कन्या प्राथमिक विद्यालय नगर निगम मौलवीबाग सोनिया, कम्पोजिट विद्यालय चौक रामनगर, प्राचीन कबीर प्राकट्य स्थल पुराना कबीर मठ लहरतारा को शामिल किया गया है. इन केंद्रों पर नगर निगम द्वारा इन्ट्री प्वाकइंट पर भव्य गेट का निर्माण व गुब्बारे से गेट की सजावट, टेन्ट, रेड कार्पेट, सेल्फी प्वाइंट, फ्लैक्स बोर्ड पोस्टर, पोस्टर आदि लगाए गए हैं. पानी के लिए मटका, कागज के गिलास, डस्टबिन, नींबू, पंखे व कूलर आदि की व्यवस्था की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More