Latest Varanasi News (वाराणसी न्यूज): भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने किया दावा: प्राथमिक सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 12 लाख के पार
भाजपा काशी क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता का आंकड़ा 22 सितम्बर तक 12 लाख से अधिक हो गया.
भाजपा काशी क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता का आंकड़ा 22 सितम्बर तक 12 लाख से अधिक हो गया. यह संख्या उन प्राथमिक सदस्यों की है जिन्होंने फार्म और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सदस्यता ग्रहण की है. इस बात का दावा भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया है. कहा है कि मिस्ड कॉल के माध्यम से सदस्य बने लोगों की संख्या अभी इसमें शामिल नहीं की गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि चार सितंबर से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई थी.
काशी क्षेत्र में संगठनात्मक रूप से 16 जिले शामिल है. 22 सितंबर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 12 लाख से अधिक लोगों ने फार्म भरकर और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर पार्टी की सदस्यता ली है. इन आंकड़ों में 8800002024 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से सदस्य बने लोगों की संख्या अभी जोड़ी जानी बाकी है.
Also Read- पुलिस ने ई-रिक्शाा चालक यूनियन के अध्यक्ष को भेजा जेल, शास्त्री घाट से आंदोलनकारियों को खदेड़ा
जिलेवार बताई गई सदस्य संख्या
क्षेत्र अध्यक्ष ने जिलेवार सदस्यता संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितम्बर तक वाराणसी जिले में 80811, महानगर में 80559, भदोही में 74222, चंदौली में 78721, जौनपुर में 60359, गाज़ीपुर में 87976, मिर्जापुर में 1,15,425, मछली शहर में 44203, प्रतापगढ़ में 1,12,385.
प्रयागराज महानगर में 1,07371, प्रयागराज गंगापार में 60029, प्रयागराज यमुनापार में 42713, कौशाम्बी में 42152, अमेठी में 45369, सुल्तानपुर में 72925 और सोनभद्र में 62550 लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
Also Read- कोविड19 के उपचार में कारगर साबित हो सकती है बीएचयू की यह खोज, मिला पेटेंट
वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी को सदस्यता अभियान का संयोजक नियुक्त किया है. भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल 04 सितंबर से निरंतर काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों में प्रवास कर रहे हैं.
2. धरने पर बैठे टोटो यूनियन अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चालकों को खदेड़ा
वाराणसी में निर्धारित रूट पर बार कोड के साथ टोटो संचालन के प्रशासन के आदेश का विरोध कर रहे अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के धरने के दौरान मंगलवार को भारी फोर्स शास्त्री घाट पहुंची. फोर्स ने धरने पर बैठे यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण शांतिभंग की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने धरने पर बैठे अन्य टोटो चालकों को खदेड़ दिया.
इस दौरान पूरा शास्त्री घाट छावनी में तब्दील हो गया. उधर, प्रवीण काशी की गिरफ्तारी और शास्त्री घाट से खदेड़े गये चालक चंदौली के सपा संासद वीरेंद्र सिंह के भोजूवीर स्थित आवास पहुंचे. वहीं चालकों का कहना है कि यदि यूनियन अध्यक्ष को पुलिस ने नही छोड़ा तो वे आंदोलन करेंगे.
3. गड्ढे में गिरी छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दुनियापुर-हथिवार मार्ग पर मंगलवार को सड़क के किनारे खोदे गये गड्ढे में गिरी 12 वर्षीया छात्रा मंदिरा राव को ट्रक ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मंदिरा कम्पोजिट स्कूल भटौली की कक्षा 7 की छात्रा थी. स्कूल से घर जाते समय वह गड्ढे में गिरी और हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.
उन्होंने पुलिस को शव सौंपने से भी इनकार कर दिया. परिजन मुआवजे और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. काफी देर तक समझाने के बाद मुआवजा दिलाने और चालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी. मंदिरा बेरवां गांव के चंद्रमा राव की छोटी बेटी थी. पिता मजदूरी करते हैं.