2 हजार जवानों ने शुरू किया था ऑपरेशन, 700 जवानों को घेरकर नक्सलियों ने बोला हमला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 24 जवान शहीद हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 24 जवान (jawans) शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर उनपर हमला बोल दिया था. अभी तक तमाम जवान लापता बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों क शहीद होने पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, शहीद जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की और हमले की जानकारी ली.
2 हजार जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था
बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जोनागुड़ा की पहाड़ियों पर नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. शुक्रवार की रात सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, बस्तरिया बटालियन और एसटीएफ के 2 हजार जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था. तभी नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें 24 जवान शहीद हो गए और करीब 30 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
23 मार्च को नक्सली बलास्ट में 5 जवान शहीद हुए थे
23 मार्च को नक्सली बलास्ट में 5 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला नक्सलियों ने आईइडी के जरिए नारायणपुर में किया था. तर्रेम थाने से सीआरपीएफ, डीआरजी और जिले की पुलिस बल के अलावा कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर हमला बोल दिया था.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के 22 जवान शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के 7 जवान और छत्तीसगढ़ पुलिस के 15 जवान लापता हैं. 24 जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, 20 दिन पहले तर्रेम इलाके में नक्सलियों के भारी संख्या में होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस ऑपरेशन में खुद सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार और मौजूदा आईजी ऑपरेशंस के अलावा कई आलाधिकारी रायपुर और बीजापुर के इलाकों में मौजूद थे.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)