कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, रहेगा कोल्ड डे
शाहजहांपुर सबसे ठंडा
लखनऊ: प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ठंड बढ़ने के प्रकोप के साथ कोहरा छाने की भी चेतावनी भी जारी की गई है. शनिवार को जहां तेज धूप से थोड़ी राहत मिली, वहीं रविवार और सोमवार को पूरे दिन ठिठुरन महसूस हुई.
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, फतेहपुर, रायबरेली समेत आस-पास के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शाहजहांपुर सबसे ठंडा रहा. वहीं, नजीबाबाद का न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर का न्यूनतम तापमान 7.2 और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, सीतापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, चंदौली, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज और बदांयू समेत कुछ और जिलों में सुबह कोहरा छाने के आसार हैं.
Horoscope 2 january 2024 : मकर, कुंभ समेत इन राशियों पर बरसेंगी बजरंग बलि की कृपा
कोल्ड- डे अलर्ट-
बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, खीरी, बाराबंकी सहारनपुर, शामली, बागपत मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली पीलीभीत,संभल, बड़ों समेत आस-पास के इलाकों में कोल्ड-डे की संभावना है.