14 से राहुल की न्याय यात्रा, प्रियंका लड़ेगीं चुनाव
तेलंगाना से ताल ठोंक सकती है प्रियंका गांधी
यूपी: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही है. वहीँ, कांग्रेस ने भी नागपुर की रैली से अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. बता दें कि 14 जनवरी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से अपने भारत न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर पूर्वोत्तर में पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इस सब के बीच कांग्रेस में प्रियंका गांधी को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है कि 2024 के चुनावों में उनकी क्या भूमिका होगी? हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. इसके बाद अटकलें लग रही है कि वे 2024 दंगल में उतर सकती हैं.
वे कहां से चुनाव लड़ेंगी?
इसके लेकर चर्चा है कि ‘दीदी’ तेलंगाना से ताल ठोंक सकती है. प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं इसलिए भी हैं क्योंकि उनको वाराणसी से लड़ाने की मांग भी सामने आ चुकी है.
तेलंगाना से ही अटकलें क्यों?
प्रियंका गाँधी को लेकर इतनी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इस बार सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने पर संसय है. कहा जा रहा है कि शायद सोनिया गांधी इस बार चुनाव न लड़े. ऐसे में उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा? इसको लेकर कयासबाजी के दौर जारी है. राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि अगर प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश से नहीं लड़ती हैं तो तो वह तेलंगाना से लड़ सकती हैं. कांग्रेस के अंदर भी इसकी चर्चा है कि ‘दीदी’ के तेलंगाना से चुनाव लड़ने के ज्यादा चांस हैं. तेलंगाना का प्रभार भी ‘दीदी’ की बेहद भरोसेमंद दीपा दासमुंशी को दिया गया है. दूसरी चर्चा यह है कि प्रियंका गांधी दो सीटों से भी लड़ सकती हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने की पूरी संभावना है.
सुनहरी बाग मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर ?
कांग्रेस के लिए मजबूत गढ़ है तेलंगाना-
पूरे देश में अभी कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा अच्छी स्थिति तेलंगाना में है. लोकसभा चुनावों से पहले हुए सर्वे और ओपिनियन पोल में कांग्रेस को तेलंगाना में फायदा होने और 17 में से करीब 11 सीटें हासिल करते हुए दिखाया गया है. देश के सबसे युवा राज्य में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आई है. ऐसे में वहां पर कांग्रेस के पक्ष अच्छा माहौल है.
कौन हैं दीपादास मुंशी?
दीपादास मुंशी कांग्रेस के दिग्गज के दिवंगत नेता प्रिय रंजन दास मुंशी की पत्नी हैं. वह 15वीं लोकसभा के चुनी जा चुकी हैं. दीपा दास यूपीए-2 सरकार में शहरी विकास राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं. मूलरूप से पश्चिम बंगाल से आने वाली दीपादास मुंशी का जन्म 15 जुलाई 1960 को कोलकाता में हुआ था. उनको कांग्रेस आलाकमान ने 23 दिसंबर, 2023 को तेलंगाना का इंचार्ज बनाया है. दीपा दास मुंशी तेलंगाना के साथ केरल और लक्ष्यदीप का भी प्रभारी बनाई गई हैं.