PM Modi Ayodhya Visit : आज अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी , हजारों करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

फूलों से सजाया गया शहर, सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था

0

PM Modi Ayodhya Visit : अयोध्या वासियों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है. आज पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने के साथ ही यहां के लोगों को एयरपोर्ट के साथ ही 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. अयोध्या पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘उनकी सरकार शहर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘

पीएम मोदी सुबह 11.15 बजे अयोध्या रेलेवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ अपने दिन की शुरूआत करेंगे, इसके साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 12.15 बजे वह नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही आइए जानते है पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से जुड़ी कुछ खास बातें…

पीएम मोदी अयोध्या में बिताएंगे चार घंटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे तक अयोध्या में रहने वाले हैं. इस दौरान वह 46, 15,700 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. उनका स्वागत करने के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है. PM का स्वागत करते हुए कई पोस्टर लगे जाने के साथ ही सुरक्षा प्रणाली भी चाक चौबंद है.

वहीं पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे से पहले एक्स पोस्ट में कहा है कि, “हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में मैं नवनिर्मित हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा, जिससे अयोध्या और यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में मेरे परिवार के सदस्यों का जीवन आसान हो जाएगा.”

महर्षि वाल्मिकी के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का हवाई अड्डा

अयोध्या हवाई अड्डा महर्षि वाल्मिकी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. यह एयरपोर्ट 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है. इस हवाई अड्डे का टर्मिनल 6,500 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल है. यहां सालाना करीब 10 लाख यात्रियों के आगमन की संभवाना हैं. हवाई अड्डे पर भगवान राम के जीवन के कई हिस्सों का रंगीन चित्रण देखने को मिलेगा.

एयरलाइंस उन हजारों लोगों की सेवा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए सेवाएं देगी, जो राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आ सकते हैं. 6 जनवरी से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

रेलवे स्टेशन का भी बदला स्वरूप

वहीं अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है. यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

अयोध्या धाम जंक्शन पर दिखेंगी पारंपरिक झलक

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का पारंपरिक बाहरी हिस्सा भगवान राम के जीवन और राम मंदिर से प्रेरित है. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “स्टेशन के ऊपर एक संरचना है, जिसका डिज़ाइन शाही ‘मुकुट’ (मुकुट) जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर एक धनुष को चित्रित किया गया है. यह अयोध्या के साथ भगवान राम के जुड़ाव को दिखाता है.”

पीएम मोदी दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

आज प्रधानमंत्री मोदी छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को उद्घाटन करेंगे, अमृत भारत ट्रेनें एक नई श्रेणी है जो सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों को प्रदान करती है. इसमें “पुश-पुल” तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे यात्रियों को अपसनी स्पीड के साथ पूरा आराम मिलेगा. इन ट्रेनों में बेहतर सुविधाएं भी हैं, जैसे एलईडी लाइटें, ज्यादा जगह वाले सामान रैक, सीसीटीवी कैमरे और सार्वजनिक सूचना प्रणाली सहित बेहतर सुविधा मिलेगी.

PM मोदी यहां उद्घाटन करेंगे और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, इस दौरान वह देश को और भी कई रेलवे परियोजनाएं देंगे. PM अयोध्या में रैली करेंगे. इसके साथ दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Also Read : Weather News : दिल्ली से 80 फ्लाइट्स हुई लेट, ट्रेन व्यवस्था भी लड़खड़ाई

यूपी सीएम ने तैयारियों का लिया था जायजा

शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही वहाँ सेल्फी भी ली. जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. शहर में प्रधानमंत्री मोदी चार चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कों का उद्घाटन करेंगे. वहीं परियोजनाओं में एक मेडिकल कॉलेज, एक सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट, एक अयोध्या बाईपास और पांच पार्किंग और वाणिज्यिक सुविधाएं भी शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More