योगी सरकार ने किया 20 अफसरों का तबादला
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश में एक साथ 20 बड़े अफसरों का तबादला किया गया है। मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, अनिता सिंह, डिंपल वर्मा, रमा रमण प्रतीक्षारत किये गये है। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट के अस्सिटेंट इंजीनियर अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
सरकार के बड़े फैसले के मुताबिक डिंपल वर्मा को वेटिंग में डाला गया है और उनकी जगह अनिता सिंह को सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग दिया गया है। अखिलेश सरकार में ये श्रम प्रतीक्षारत थीं। इसके अलावा गुरदीप सिंह को वेटिंग में रखा गया है और आर पी सिंह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है। अवनीश अवस्थी को नवनीत सहगल के सभी चार्ज दे दिये गए हैं।
भुवनेश कुमार को लखनऊ के कमिश्नर पद से हटा दिया गया है। अमित घोष को वेटिंग में रखा गया है और रणवीर प्रसाद यूपी एसआईडीसी के एमडी बनाए गए हैं। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के वी सी विजय यादव को वेटिंग में रखा गया है। आमोद कुमार, पंधारी यादव को सदस्य (न्यायिक) और सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है। इसके अलावा दीपक अग्रवाल को प्रतीक्षारत किया गया है।