वाराणसी में 18 क्विंटल प्रतिबंधित चाइनीज मंझा संग पकड़ा गया
वाराणसी के रोहनिया थाने की पुलिस ने आकाश नट को बखानी चौराहा से मय वाहन 18 क्विंटल 24 किलो प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के साथ गिरफ्तार कर लिया. चाइनीज मंझे की चपेट में आकर मौतें और घायल होने की घटनाओं के बाद प्रशासन ने इस मंझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद यह चोरी से बेचा जा रहा था. हाल ही में कैंट फ्लाईओवर और सिगरा क्षेत्र के साजन तिराहे के पास चाइनीज मंझे की चपेट में आकर दो लोग जख्मी हो गये थे। इसके बाद चाइनीज मंझे की अवैध विक्री पर कड़ाई से रोक लगाने की लोग मांग करने लगे।
Also Read : दो इनामिया समेत पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रतिबंध के बावजूद मैजिक से घूमकर बेचता था मंझा
इसी दौरान रोहनिया पुलिस को पता चला कि लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर का निवासी आकाश नट बाहर से चाइनीज मंझा मंगाकर बड़े पैमाने पर बिक्री करता है. उसके पास मैजिक वाहन है और वह उस पर बोरे में मंझा भरकर बनारस शहर व आसपास के पतंग के थोक व फुटकर व्यवसायियों को बेचता है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश नट मैजिक पर चाइनीज मंझे की बोरियां लेकर बखानी चौराहा से होकर गुजरनेवाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली। जब उसकी मैजिक सामने से आती दिखी तो पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इतने में आकाश ने मैजिक वाहन को घुमाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। आरोपित और उसकी मैजिक समेत चाइनीज मंझे को थाना लाया गया। पुलिस आकाश नट का पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 269, 270, 291, 336 के तहत चालान कर मैजिक समेत मंझा जब्त कर लिया।