भद्दी टिप्पणी करने पर चुकाने पड़े 18 लाख रूपये, जानें क्या कहता है बॉडी शेमिंग कानून ?
Body shaming laws : अक्सर लोगों को और खास तौर पर लड़कियों को परिवार, दोस्तों और यहां तक आफिस तक के मोटी, छोटी, पतली, चश्मिश, कल्लो जैसे भद्दे सम्बोधन से गुजरना ही पड़ता है । जिससे इंसान के मन को बहुत आहत भी होता है लेकिन चाहकर न चाहकर इंसान इन भद्दी टिप्पणियों के साथ रहना सीख ही जाता है ।
लेकिन क्या आपको मालूम है , यह भद्दी टिप्पणी करना आपकी मुश्किलें बढाने का भी काम कर सकता है । आपको किसी भी व्यक्ति के खिलाफ की जा रही भद्दी टिप्पणी सलाखों के पीछे भेजने और लाखों रूपये जुर्माना भरने पर मजबूर कर सकती है । ऐसे में आज हम आपको बॉडी शेमिंग कानून के खिलाफ कानून के बारे में बताने जा रहे है । आइए जानते है क्या कहता है बॉडी शेमिंग कानून..
ALSO READ : पुरुष हॉकी में भारत ने पाक को 4-0 दी पटखनी ….
बॉडी शेमिंग कानून को समझने से पहले नजर डालेंगे बाहरी देश से सामने आए बॉडी शेमिंग के एक मामले पर…जिसमें एक व्यक्ति को अपने आफिस में काम करने वाली महिला को मोटी कहने को लेकर 18 लाख का जुर्माना चुकाना पड़ा है । दरअसल, यह मामला स्काटलैंड का बताया जा रहा है।
स्काटलैंड के ग्लासगो शहर की रहने वाली एक महिला आएशा जमानी अपने बॉस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि, उसके बॉस उसे आफिस में उसे मोटी कहकर सम्बोधित करते है । बॉस द्वारा की जा रही डेरोगेटरी यानी भद्दी टिप्पणी के खिलाफ दर्ज शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बॉस शहजाद युनिस को पीड़ित महिला को जुर्माने के तौर पर आयशा को 18 लाख की रकम चुकानी पड़ी है।
जानिए बॉडी शेमिंग को लेकर कैसा है भारतीय कानून ?
बॉडी शेमिंग को लेकर वैसे तो भारत में विशेष तौर पर कोई खास कानून नहीं है , लेकिन फिर भी किसी दौरा की जा रही भद्दी टिप्पणी से आप आहत है तो, कानून की कई धाराओं के तहत शिकायत कर सकते है । इसके लिए आप लेबर एक्ट का सहारा ले सकते है। इस कानून के अनुसा कोई भी व्यक्ति किसी की शारीरिक बनावट के हिसाब से कर्मचारी को नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ सकता है ।
इसके अलावा आर्टिकल 14 यानी समानता का अधिकार के तहत भी बॉडी शेमिंग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है। यह कानून समाज के सभी लोगो को समानता का अधिकार देता है ,यह कानून महिला और पुरूष दोनो के लिए लागू होता है ।
ALSO READ : OMG! सार्वजनिक सभा में राज्य मंत्री ने पी शराब, क्या बढ़ेगी मुश्किलें ?
भद्दी टिप्पणी करने पर होगी ये सजा
किसी भी महिला को द सेक्सुअल ह्ररैसमेंट ऑफ वुमेन एट वर्क प्लेस 2013 के अंतर्गत कोई भी महिला बॉडी शेमिंग के खिलाफ मामला दर्ज करा सकती है । ये कानून सिर्फ महिलाओं के लिए ही लागू होता है और इसमें कई और बातों को भी शामिल किया गया है, लेकिन बॉडी शेमिंग भी इस कानून के दायरे में ही आता है और कोर्ट इस मामले में सजा भी दे सकती है।