UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों के तबादले से मची खलबली, देखें पूरी लिस्ट…
यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। 14 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में चुनाव के 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस अफसरों समेत अन्य अफसरों के भी ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
यहां देखें लिस्ट-
2 आईपीएस अफसरों का तबादला-
त्योहारी सीजन और आगामी चुनावों को देखते हुए यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले बहुत ही अहम हैं।
इससे पहले दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया। एडीजी लोक शिकायत से एडीजी ट्रेनिंग के पद पर तनूजा श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।
वहीं मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर ट्रेनी आईपीएस दीक्षा शर्मा को तैनात किया गया है।
इससे पहले 9 अगस्त को भी बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया था।
यूपी पुलिस में 5 अगस्त को 14 नए IPS अफसरों की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें: तबादले : देर रात 17 डीएसपी किए गए इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 6 अधिकारियों तबादले, एक का प्रमोशन