चौंकाने वाला खुलासा : तीन दशकों में भारत में हुई 116 पत्रकारों की हत्या
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईसीजे) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 1990 से अब तक कम से कम 138 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीजे ने शुक्रवार को ‘व्हाइट पेपर ऑन ग्लोबल जर्नलिज्म’ जारी किया है, जिसमें ईराक, मैक्सिको, फिलिपींस, पाकिस्तान और भारत जैसे पांच देशों को सूचीबद्ध कर इनके बारे में यह कहा गया है कि विश्व में पत्रकारिता के अभ्यास के लिए ये सबसे खतरनाक राष्ट्र हैं।
व्हाइट पेपर के मुताबिक, भारतीय उप-महाद्वीप में सन 1990 से पाकिस्तान में 138 और भारत में 116 पत्रकारों की हत्याएं दर्ज हुई हैं। यहां हर साल इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र में कुल 40 फीसदी हत्याएं यहीं से दर्ज की जाती हैं।
साल 2020 में 15 देशों से पत्रकारों सहित मीडिया कर्मियों की 42 हत्याएं दर्ज की गई है और साल 2019 में 49 हत्याएं दर्ज हुई हैं। इस साल पाकिस्तान में अजीज मेनन, जावेदुल्लाह खान, अनवर जान, शाहीना शाहीन ने अपनी जिंदगी खोई हैं।
यह भी पढ़ें: क्या पंडित पत्रकार ब्राह्मणों की आबादी को बढ़ा-चढ़ा कर लिखते रहते हैं?
यह भी पढ़ें: 14 की उम्र से शुरू की थी पत्रकारिता, आज पहुंची इस मुकाम पर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]