13 दिसंबर 2001 : संसद पर कायराना आतंकी हमले का दिन
13 दिसंबर का दिन इतिहास में देश विदेश की कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है। 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था।
देश की राजधानी के बेहद महफूज माने जाने वाले इलाके में शान से खड़ी संसद भवन की इमारत में घुसने की कोशिश की।
इसके लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एंबेसडर का इस्तेमाल किया।
आतंकी सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देने में कामयाब रहे।
लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया।
एक अन्य घटना का गवाह 13 दिसंबर-
13 दिसंबर का दिन आतंकवाद से जुड़ी एक अन्य घटना का भी गवाह है।
1989 में आतंकवादियों ने जेल में बंद अपने कुछ साथियों को रिहा कराने के लिए देश के तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री का अपहरण कर लिया था।
सरकार ने 13 दिसंबर को आतंकवादियों की मांग को स्वीकार करते हुए पांच आतंकवादियों को रिहा कर दिया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश का वार – संसद पर हमले के वक्त भी थी BJP सरकार
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर वार – ‘बिरयानी खाने गए थे पाकिस्तान’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)