बड़ा हादसा : यूपी में फिर हुआ प्रवासी मजदूरों का एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की बस से हुई टक्कर में बिहार जा रहे उसमें सवार कम से कम 12 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर पटहेरवा में एक पेट्रोल पंप के पास हुई।
सभी 12 प्रवासी मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस प्रवासी मजदूरों को बिहार के भागलपुर तक लेकर जाने वाली थी।
CM ने लिया मामले का संज्ञान-
पुलिसकर्मी हादसे की खबर सुनकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और कुशीनगर के स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तमकुही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में यहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और कुशीनगर के जिला पुलिस प्रमुख से दुर्घटना के कारणों की जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें: देश में जगह-जगह प्रवासी मजदूरों का हंगामा और तोड़फोड़
यह भी पढ़ें: मजदूरों की घर वापसी के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]