रक्षाबंधन के लिए मार्केट में आयी 10 से 60 हजार रूपये तक राखियां, जानें क्या है खासियत ?

0

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त को पड़ने जा रहा है , इसके घरों से लेकर बाजारों तक इस त्यौहार की तैयारियां शुरूकर दी गयी है । यूं तो भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन त्यौहार दशकों से हम मनाते आ रहे है, लेकिन आधुनिकता की दौर में हर क्षेत्र और त्यौहार बस कमाई का माध्यम भर बनकर रह गए है ।जिस संस्कार और त्यौहार को हम सादगी से कम पैसों में अब तक मनाते आ रहे थे, वे चीजें सोशल मीडिया के दौर में दिखावे और कमाई तक सिमट कर रह गई है ।

इसके साथ इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बाजार में 10 हजार से 60 हजार तक के राखियां मार्केट में आयी है । जिसे बहन अपने भाई को खास तोहफे के तौर पर देने के लिए बडी संख्या में खरीद रही है । इसके साथ ही मन में उठने वाला बड़ा सवाल यह है कि, इतनी ज्यादा कीमत वाली इन राखियों में आखिर ऐसा भी क्या खास हो सकता है , जो इसकी कीमत इस हद तक बढ़ गयी है । तो आइए जानते है इन किमती राखियों में क्या है खास …..

also read : बिना दूध के ऐसे बनाए पनीर ..

18 कैरेट से 22 कैरेट सोने में मिल रही राखियां

दरअसल, 10 हजार से 60 हजार कीमत में बाजार में आयी ये राखियां सोने से बनी हुई है । ये राखियां वाराणसी के ठठरी बाजार में स्थित कई सोनार की दुकानों पर उपलब्ध हो रही है। इन राखियों को सर्राफा बाजार में पहली बार उतारा है , जिसकी वजह से बाजार में इसकी डिमांड बढती जा रही है । ये राखियां 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट सोने तक लोगों को मिल रही है । इस राखी को खास बनाने के लिए बहनों भारी संख्या में इन राखियों को खरीद रही है । इसके साथ ही वाराणसी के अलावा ये राखियां बिहार और पूर्वांचल के दूसरे जिलों में भी उपलब्ध हो रही है ।

also read : ….तो अब ‘केरलम’ बनेगा केरल, जानें राज्य के नाम में बदलाव की प्रक्रिया

सर्राफा करोबारी ने बताई कीमती राखियों की खूबियां

इसके साथ इन राखियों को बेचने वाले सर्राफा करोबारी ने इन राखियों की खासियत को बताते हुए बताया कि, ”ये एक्सक्लूसिव राखियां इस बार रक्षाबंधन पर लांच की गई है। जिसमें, रुद्राक्ष वाली राखियों के अलावा और भी कई तरह के डिजाइन की राखियां मौजूद है. 2 ग्राम से 10 ग्राम तक सोने के वजन वाली इन राखियों की कीमत 10 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक है। इसके अलावा 2 दर्जन से अधिक डिजाइन में कारीगरों ने इन राखियों को तैयार किया है जो 18 से 22 कैरेट सोने में उपलब्ध है। सोने वाली इन राखियों के अलावा चांदी के खास डिजाइन वाली राखियां भी इस बार लोगों को खूब पसंद आ रही है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More