विश्व एथलेटिक्स : 10 हजार मीटर के बादशाह हैं फराह
दुनिया के मशहूर और दिग्गज धावक ब्रिटेन के मोहम्मद फराह (Mohammad Farah) आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं। ओलम्पिक चैम्पियन फराह ने शुक्रवार देर रात 26 मिनट 49.51 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
फराह ने विश्व चैम्पियनशिप का दूसरा सबसे तेज समय निकाला। फराह सिर्फ तीन सेकेंड के अंतर से चैम्पियनशिप रिकार्ड से चूक गए।
बेकेले के नाम इस स्पर्धा का बना विश्व रिकार्ड
इथियोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2009 में 26 मिनट 46.31 सेकेंड का समय निकाला था, जो इस स्पर्धा का सबसे तेज समय है। बेकेले के नाम इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड है। बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकेंड के साथ यह रेस पूरी की थी।
Also read : सबसे कम उम्र की पहली महिला पायलट बनकर रचा इतिहास
वहीं दुनिया के मशहूर और दिग्गज धावक ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने पिछली बार 27 मिनट 01.03 सेकेंड का समय निकालते हुए यह खिताब जीता था।
इस साल रजत पदक युगांडा के जोशुआ किपरुई चेपट्गेई के नाम रहा। वह 26 मिनट 49.94 सेकेंड समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे। 26 मिनट 50.60 सेकेंड का समय निकालते हुए केन्या के पाउल किपगेटिक तानुई ने अपना कांस्य पदक अपने पास ही रखा है।
Also read : जानें, कैसे होता है भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव?
बोल्ट पर भी हैं दुनिया की नजरें
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के यूसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन जहां 100 मीटर हीट में उतरे तो वहीं ब्रिटेन के मो फराह की निगाहें 10 हजार मी. में भी लगातार खिताब हासिल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने पर लगी है।
दुनिया के मशहूर और महान धावक बोल्ट बीजिंग के मशहूर बर्ड नेस्ट स्टेडियम में सात वर्ष बाद उतर रहे हैं और उन्हें लेकर चैंपियनशिप में सबसे अधिक उत्साह है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)