खुशखबरी: UP ATS के वाराणसी यूनिट प्रभारी शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत दस इंस्पेक्टर बन गए DSP

0

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले इंस्पेक्टरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शासन की ओर से इंस्पेक्टरों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में यूपी एटीएस के वाराणसी प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत दस इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर प्रमोट किया गया है।

बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह आदेश जारी किया। हालांकि, यह प्रोन्नतियां हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दायर विशेष अपील में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होंगी।

यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट के प्रभारी निरीक्षक बन गए DSP

बता दें कि प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों में शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी का नाम भी शामिल है, जो कि आतंकवाद निरोधक दस्ते की वाराणसी इकाई के निरीक्षक हैं। इंस्पेक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने अब तक अपने कार्यकाल में कई गुड वर्क किये हैं।

अधिकारियों ने शैलेंद्र को पदोन्नति पर दी बधाई

एटीएस और जिला पुलिस के अधिकारियों ने शैलेंद्र को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी है। वहीं शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि वह जिस निष्ठा, लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ अब तक जनसेवा कर रहे थे, वह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

इनको मिलेगा प्रमोशन

प्रमोशन पाने वाले इस लिस्ट में दिनेश कुमार दुबे, धनंजय मिश्रा, कमरूल हसन, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सैयद सिराज हुसैन, अजय कुमार अग्रवाल, प्रवीन दुबे, अंबिका प्रसाद भारद्वाज, सुधीर कुमार बालियान और शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी यूपी प्रांतीय पुलिस संवर्ग से संबद्ध हैं, जिन्हें राज्य में नया पुलिस उपाधीक्षक के रूप मे पदोन्नत किया गया है।

प्रोन्नत होने वाले इंस्पेक्टरों की लिस्ट…

  • दिनेश कुमार दुबे
  • धनंजय मिश्रा
  • कमरूल हसन
  • प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
  • सैयद सिराज हुसैन
  • अजय कुमार अग्रवाल
  • प्रवीन दुबे
  • अंबिका प्रसाद भारद्वाज
  • सुधीर कुमार बालियान
  • शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी

इन इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट…

इस आधार पर जारी हुआ आदेश

बता दें कि चयन वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रोन्नति कोटे में आने वाली रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के अधीन गठित विभागीय चयन समिति की 24 अप्रैल 2020 को हुई बैठक में की गई संस्तुतियों के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुआ IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: गर्भवती होते हुए भी ये दो महिला IPS कर रही हैं ड्यूटी, बढ़ा रही है महकमे का मान

यह भी पढ़ें: Good Morning Shayari

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More