भारत में आज सबसे गर्म 10 स्थान…
इन दिनों गर्मी जमकर अपना कहर बरपा रही है, ऐसे में लोगों का जीना मोहाल हो रहा है. हालांकि, आज मानसून का आगमन हो गया है, लेकिन इससे पूर्वोत्तर में तो गर्मी से राहत मिल गयी है, लेकिन इसके बाद भी राजधानी दिल्ली समेत देश के कई सारे ऐसे स्थान है जो तेजी से जल रहे है. लोग तेज धूप और हीटवेव के प्रकोप से झेलने पर मजबूर है.ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है देश के दस सबसे गर्म स्थान कौन से है…
मुंगेशपुर, दिल्ली
आज का सबसे गर्म स्थान दिल्ली का मुंगेशपुर रहा है, जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 52.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
सिरसा, हरियाणा
आज का दूसरा सबस गर्म स्थान हरियाणा का जिला सिरसा रहा है, जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 50.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
फलोदी, राजस्थान
आज का तीसरा सबस गर्म स्थान राजस्थान का जिला फलोदी रहा है, जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 51 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
ग्वालियर, मध्य प्रदेश
आज का चौथा सबसे गर्म स्थान मध्य प्रदेश का जिला ग्वालियर रहा है, जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 48 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
नरेला, दिल्ली
इसके बाद एक बार फिर पांचवे स्थान सबसे गर्म स्थानों में दिल्ली का नरेला इलाका रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 47.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
रोहतक, हरियाणा
इसके बाद एक बार फिर छठे स्थान सबसे गर्म स्थानों में हरियाणा का रोहतक जिला रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 47.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
चुरू, राजस्थान
ऐसे ही एक बार फिर सातवें स्थान सबसे गर्म स्थानों में राजस्थान का चुरू जिला रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 47.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया है
जगदीशपुर, हरियाणा
ऐसे ही तीसरी बार फिर आठवें स्थान सबसे गर्म स्थानों में हरियाणा का जगदीशपुर जिला रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 46.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
Also Read: कूलर दे रहा है गर्म हवा तो, अपनाएं ये तरीके बन जाएगा एसी…
बीकानेर, राजस्थान
इसकी सूची में नौवे स्थान पर राजस्थान का बीकानेर जिला रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 47 डिग्री पारा दर्ज किया गया है
श्री गंगानगर, राजस्थान
वही अंतिम और दसवें स्थान पर भी राजस्थान का जिला श्री गंगानगर रहा है. जहां मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 46 डिग्री पारा दर्ज किया गया है
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature