हरक सिंह रावत के लिए पैसा ही सबकुछ: हरीश रावत
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र की हत्या है। हरीश रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उनकी सरकार के बनने के पहले दिन से ही खून की प्यासी हो गई थी।
रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल को डराया गया। हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मुझे कई बार ऐसे नेताओं के साथ भी समझौता करना पड़ा जो हर चीज में धन देखते हैं’ रावत ने कहा कि उत्तराखंड के साथ विश्वासघात हुआ है।
हरीश रावत ने कहा कि अंबेडकर जी की 125वीं जयंती पर उनके मूल्यों की हत्या बीजेपी ने की है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने राज्य के राजनीतिक हालात पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी थी।