संसद के एनेक्सी भवन में लगी आग बुझाई गई
नई दिल्ली। संसद के एनेक्सी भवन की दूसरी मंजिल में रविवार को आग लग गई। जिससे पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग एनेक्सी भवन में दूसरी मंजिल पर लगी थी। अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में कामयाब रहे।
संसद का सत्र जल्दी शुरू होने वाला है इसलिए बड़ी संख्या में कर्मचारी रविवार होने के बावजूद कार्यालय पहुंचे हुए थे। आग दिन में एक बजकर 25 मिनट पर लगी।
संसद एनेक्सी में जब आग लगी, तब वहां जेडीयू की बैठक चल रही थी, जिसमें खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया। इस आग के बाद भी जेडीयू की बैठक बिना रुके चलती रही।