यमन: अगवा भारतीय पादरी को सूली पर लटकाया का दावा

0

नई दिल्ली। दक्षिण यमन के एक वृद्धाश्रम से चार मार्च को अगवा भारतीय पादरी थॉमस उजहूनालिल को गुड फ्राइडे के दिन आतंकी संगठन आईएस ने सूली पर चढ़ा दिया है। हालांकि, पादरी के परिवार और भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विएना में ईस्टर मास के दौरान कार्डिनल क्रिस्टोफ शॉनबॉर्न ने पादरी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि आतंकियों ने उन्हें भयंकर यातनाएं दी और सूली पर चढ़ा दिया।

चैरिटी होम में काम करते थे फादर

खबरों के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ने पिछले हफ्ते गुड फ्राइडे पर फादर थॉमस उजहूनालिल की जान लेने की योजना बनाई थी। मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित एक चैरिटी होम पर इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद फादर थॉमस उजहूनालिल लापता हो गए थे।

अमेरिकी अंग्रेजी अखबार वाशिंगटन टाइम्स ने इस खबर की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस ने फादर थॉमस को उसी तरीके से मारा है जैसे जीसस को सूली पर लटकाया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More