मेरे पति के साथ कुत्ते जैसा व्यवहार हुआ : विधवा
आलप्पुझा (केरल)। छत्तीसगढ़ में डूबे केरल निवासी सीआरपीएफ के एक जवान की पत्नी ने बुधवार को सीआरपीएफ अधिकारियों पर पति के शव का अपनान करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय अनिल अचेनकुंजू की पत्नी लिनी ने कहा कि “मेरे पति के साथ कुत्ते जैसा व्यवहार हुआ। उनके शव पर कम से कम कफन तो होना चाहिए था।”
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “क्या एक जवान के साथ ऐसा ही किया जाता है? या मेरे पति ही सिर्फ ऐसे जवान हैं, जिनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया?”
लिनी ने इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों और गृह मंत्रालय दोनों को दोषी ठहराया।
चिंगोली जिले के अचेनकुंजू की मौत 24 मार्च को छत्तीसगढ़ में पानी की टंकी में डूबने से हुई थी। उनका शव शनिवार को यहां लाया गया।
केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। चेन्निथला ने कहा कि “मृतक मेरे निर्वाचन क्षेत्र से हैं और मैं उन्हें जानता हूं। मृतक परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। इसलिए राज्य सरकार अपना धर्म निभाएगी।”
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना की जांच होने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।