कोरोना वायरस का अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट डेल्टा प्लस धीरे-धीरे देश में अपने पांव पसार रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं इनमें से एक महिला की इस वैरिएंट के संक्रमण के कारण मौत भी हो गई है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक 5 लोग कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि अन्य 4 जिन्हें वैक्सीन की डोज मिली थी वो ठीक हैं।
ये भी पढ़ें- पॉलिटेक्निक के छात्रों को राहत, अब केवल 30 दिन में पूरा कर सकेंगे 6 महीने का कोर्स
उज्जैन में डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई थी महिला की मौत
उज्जैन में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी थी। नए वैरिएंट से ऋषिनगर निवासी महिला की 23 मई को मौत हो गई थी। वहीं घट्टिया निवासी 52 वर्षीय महिला में भी नया वैरिएंट मिला था। हालांकि, इन्होंने वैक्सीन लगवाई थी और बीमार होने पर तीन दिन में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। नोडल अधिकारी डा. रौनक एलची ने बताया कि उज्जैन में मई में जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब ही डेल्टा प्लस वैरिएंट आ चुका था। 20 मई को कुछ सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। इनमें से दो महिलाओं में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई।
देश में अब तक मिले 40 केस
कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस धीरे धीरे देश में अपने पैर पसार रहा है। देश के आठ राज्यों में इसके अब तक 40 से अधिक केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। महाराष्ट्र के सात जिलों में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मरीज मिले हैं। जिन दस राज्यों में इसके केस मिलें उनमें महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अब आपकी आवाज से चार्ज होगा मोबाइल फोन, चार्जर की जरूरत होगी खत्म…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)